सास काे खुश करने के ये तरीके नहीं हाेते कभी भी फेल

punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2017 - 02:12 PM (IST)

शादी के बाद हर लड़की के लिए सबसे बड़ी चुनाैती यह हाेती है कि वह किस तरह अपनीे ससुराल खाससास के साथ अच्छे संबंध बना सकें, ताकि उसे ससुराल में एडजेस्ट हाेने में काेई समस्या न अाएं। एेसा इसलिए कि एक पति भी तभी खुश हाेगा, जब उसका परिवार खुश रहेगा। लेकिन सास काे खुश करने का काम इतना अासान नहीं हाेता। इसलिए अाज हम अापकाे एेसे कुछ टिप्स दे रहे हैं, जाे अापकाे अपनी सास काे खुश करने में मदद कर सकते हैं। 
PunjabKesari
सास काे खुश करने के असरदार टिप्सः-

- आपको क्या मालूम होना चाहिए?
शादी के बाद आपका एक नया परिवार बन जाता है। आपके साथी के साथ आपका रिश्ता आपके अपने माता-पिता से ज़्यादा अहमियत रखने लगता है। लेकिन अापकाे इस बात का पता हाेना चाहिए कि अब अापका परिवार यही है और अापकाे इस परिवार काे एकजुट और प्यार से संजाेकर रखना है। 

- मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं 
कुंवारे हाेने पर अाप हर चीज़ अपनी मर्जी से करना पसंद करते हैं, लेकिन शादी के बाद शायद शुरूअात में एेसा न हाे। लेकिन अगर एक बार अापने अपनी सास का दिल जीत लिया ताे वह अापकाे अपनी पसंद की काेई भी चीज़ करने से मना नहीं करेंगी। हालांकि इस बात का जरूर ध्यान रखें कि अाप एेसा काेई काम न करें, जिससे अापकी बनीं बनाई इमेज खराब हाे। 

- पति के प्यार के लिए सास को प्यार करना जरुरी
आप एक बात अच्छे से समझ लें कि आपके पति की मां उसके लिए वह पहली महिला हैं जिससे वह प्यार करता हैं। आपका नंबर हमेशा उनके बाद ही आएगा। इसलिए पति का प्यार पाना हैं और उसे खुश रखना हैं तो आपको भी अपनी सास को प्यार करना होगा।

- सास की सलाह जरूर लें
अपनी सास की इज्जत जरूर करें और किसी भी जरूरा काम में उनकी सलाह अवश्य लें। इससे अापके पति और सास के मन में अापके लिए प्यार बढ़ेगा।

- विवाद बढ़ाएं नही सुलझाएं
हर घर में थाेड़े बहुत मन-मुटाव हाेते ही रहते हैं। ऐसे में आपको संयम से काम लेना चाहिए। अगर सास के साथ किसी बात काे लेकर विवाद हो भी गया हैं तो उसे आपस में बातचीत करके सुलझाएं न कि इसे और बढ़ावा दें।

- आप क्या कर सकते हैं?
अगर आपकी अपनी सास के साथ न बन रही हाे और उस मामले में आपकी और आपके पति की राय अलग-अलग हो, तो आप दोनों काे मिलकर इस समस्या को सुलझाना चाहिए। अपनी ज़िद्द पर न अड़े रहे, आप अपनी सास के बारे में कैसा महसूस करते हैं, इससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है कि आप अपने साथी के बारे में कैसा महसूस करते हैं, जिसका साथ निभाने की आपने कसम खाई थी। इसलिए एेसा तरीका साेचे जिससे अाप अपनी सास के संबंधाें काे सुधार सकें।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static