क्रिएटिव आइडियाज से इस तरह बनाएं Keychain

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 12:28 PM (IST)

हर चीज को सुरक्षित रखने के लिए उस पर ताला लगाना जरूरी होता है। इससे भी ज्यादा जरूरी है इन तालों की चाबियों का संभाल कर रखना ताकि जरूरत पड़ने पर आसानी से इसे इस्तेमाल भी किया जा सके। कार,टू व्हीलर, कमरा,अलमारी के अलावा ऐसी और भी बहुत सी चीजें हैं जिनके लिए चाबियां इस्तेमाल की जाती हैं। इतनी सारी चाबियों की आसानी से पहचान करने के लिए कीचेन यानि चाबी के छल्लों को जरूरत पड़ती है। बहुत से लोगों को तो अलग-अलग तरह की कीचेन कलैक्ट करना का भी शौंक होता है, कुछ लोग तो स्पैशल थीम पर बेस्ड कीचेन को पसंद करते हैं। आप भी घर पर पड़ी चीजों को कीचेन में लगाकर आसानी से चाबी के छल्ले बना सकते हैं। 
 

क्ले से इस तरह बनाएं कीचेन
जरूरी सामग्री
- क्ले
- सांचे
- पेंट
- रिंग (चाबी में डालने के लिए)
 

ऐसे बनाएं चाबी का छल्ला
1. सबसे पहले क्ले को बेलन के साथ फ्लैट कर लें। 
2. अब सांचे के साथ इसे काट लें और इस बात का ध्यान रखें गीली क्ले पर ही चेन लगाने के लिए छेद कर लें। फिर इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। 
3. जब यह सूख जाए तो इस पर पेंट करें और चेन लगा लें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static