Guest आने वाले हैं तो रूम को इस तरह से करें सैट

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 05:41 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): गर्मी की छुट्टियां आने वाली हैं। इन छुट्टियोें में मेहमानों का घर आना जाना लगा रहता है। इसके लिए घर पहले से ही साफ-सुथरा होना जरूरी है। वैलकम रूम को भी इस तरह तैयार करना चाहिए कि मेहमान खुश हो जाएं। उनकी खातिरदारी और आराम में किसी तरह का कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। मेहमानोें के लिए इस तरह करें रूम की डैकोरेशन करें।


1. गैस्ट रूम से फालतू का सामान निकाल कर सफाई कर लें। 

PunjabKesari

2. कमरे में हमेशा हल्के रंगों की पर्दे और बैडशीट का ही इस्तेमाल करें। हल्के रंग आंखों को सुकुन देते हैं। 

PunjabKesari

3. गैस्ट के कमरे में अलमारी भी जरूर होनी चाहिए ताकि उनको अपने कपड़े रखने में आसानी रहे। 

PunjabKesari

4. कमरे में फर्नीचर बहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए। फर्नीचर सिर्फ उतना ही रखें जितनी जरूरत है। इससे उनको चलने में भी परेशानी नहीं होगी। 

PunjabKesari

5. गैस्ट की सहूलियत के लिए कमरे में डस्टबीन भी जरूर रखें। 

PunjabKesari

6. चीजों को आराम से रखने के लिए कमरे में साइड टेबल होना भी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static