मिनटों में भाग खड़े होंगे घर में मौजूद सभी कॉकरोच

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 02:26 PM (IST)

मौसम बदलने के कारण कई छोटे-छोटे कीट-पंतगे अपने बीलों से बाहर निकल आते है और लोगों के घरों में अपने बसेरा बना लेते है। जिस वजह से ज्यादातर लोग चूहे, कॉकरोच, कीड़े-मकौड़ों से परेशान रहते है लेकिन आज हम घर में घूम रहे कॉकरोच की बात कर रहे है जो सूक्ष्‍मजीवों को आपके घर में हर जगह फैलाकर कई प्रकार के रोगों को बुलावा देते है। लोग इनसे छुटाकार पाने के लिए पेस्‍ट कंट्रोल और कई कीटनाशक कैमिकल्स युक्त चीजों का इस्तेमाल करते है जो बच्चों, पालतू जानवरों और आस-पास रहने वाले लोगों के लिए घातक साबित हो सकती है। अगर आप बिना किसी को नुकसान पहुंचाएं कॉकरोच से घर से भगाना चाहते है तो इन घरेलू तरीकों का इस्तेमाल करें।

 

खीरे से दूर भगाएं कॉकरोच

PunjabKesari
 
खीरे की मदद से आप घर के कॉकरोच से छुटकारा पा सकते है। घर के जिस कोने से कॉकरोच निकल रहे हो, वहां खीरे की एक स्लाइस काटकर उस जगह पर रख दें। दरअसल खीरे की स्मैल कॉकरोच को दूर भगाने का काम करती है क्योंकि यह हानिकारक जीवाणुओं के विकास को बंद करता है और कॉकरोच जैसे जीवाणुओं का खात्मा करता है। इस नुस्खे के दो फायदे है एक तो इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं होते है, दूसरा इनमें किसी प्रकार का कोई कैमिकल मौजूद नहीं होता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static