यह 1 नुस्खा कभी नहीं झड़ने देगा बाल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:35 PM (IST)

बालों की देखभाल कैसे करें : बदलते मौसम का असर सीधे हमारी स्किन और बालों पर दिखाई देता है। गर्मियों के बाद मानसून का मौसम आता है और इस मौसम में बालों का चिपचिपापन और झड़ते बालों की समस्या के साथ ड्रैंडर्फ का भी सामना करना पड़ता है। इन सब प्रॉबल्म में झड़ते बालों की समस्या ज्यादा देखी जाती है। ऐसे लोग बहुत से हेयर प्रॉड्क्ट और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल तो करते है लेकिन इनका ज्यादा कुछ असर दिखाई नहीं देता। ऐसे में आप घरेलू नुस्खा का सहारा ले सकते है। हम आपको एक ऐसा ही नुस्खा बताएंगे, जिससे मानसून में झड़ते बालों की समस्या झट से गायब हो जाएगी। 

 

सामग्री 

1 कप शहद
1 कप बादाम का तेल 
1 कप कैमोमाइल की पत्तियां (पीसी हुई)

 

विधि

इन तीनों चीजों को मिलाकर बालों के स्कैल्प पर लगाएं। 1 घंटा ऐसे ही रहने के बाद शैंपू से बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को महीने में 4 बार ट्राई करें। इसससे बालों की ग्रोथ के साथ उनका झड़ना भी बंद हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static