ऐसे करें नकली पलकों की सफाई, नहीं रहेगा इंफैक्शन का डर

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 02:52 PM (IST)

मेकअप की ग्रेस तक नहीं आती जब तक आंखों का मेकअप अच्छी तरह से न किया गया हो। इसको और भी खूबसूरत बनाती हैं पलकें। कुछ लड़कियों का पलके बहुत छोटी होती हैं, इसके लिए वह नकली आइ लैशेस का इस्तेमाल करती हैं। ये जितनी आंखों की खूबसूरती बढ़ी देती हैं, इनको साफ करना भी उतना ही जरूरी है। लगातार इस्तेमाल करने के बाद इन पर गंदगी जमा होनी शुरू हो जाती है, जिससे आंखों में इंफैक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। यह बात भी सही है कि इसे साफ करना बहुत मुश्किल काम है। आइए जाने किस तरीके से साफ करें नकली पलकें। 

PunjabKesari
जरूरी सामान
मेकअप कॉटन पैड्स
नारियल तेल
कॉटन बॉल्स
पेपर टॉवल
‌‌चिमटी
PunjabKesari

इस तरह करें साफ
मेकअप कॉटन पैड्स पर नकली पलकों को रखें और इसके बाद कॉटन बॉल्स नारियल के तेल में डुबोएं। अब चिपटी से इन पलकों को उठाएं और कॉटन बॉल से धीरे-धीरे इनको साफ करें। इसे पूरी सावधानी से साफ करें ताकि पूरी गंदगी आसानी से निकल जाए। इसके बाद पलकों को पेपर टॉवल पर रख कर अतिरिक्त तेल को सूखने दें। पूरा काम सावधानी से करें कि शेप खराब न हो। इसके बाद दोबारा पलकों को इस्तेमाल करें। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static