मेहमान आ जाए तो झटपट बनाएं Honey chilli Potato

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 02:21 PM (IST)

हनी चिली पोटैटो अधिकतर लोगोें का फेवरेट स्नैक है। इसका घर बनाना भी काफी आसान है। अगर घर में अचानक से कोई मेहमान आ जाए तो हनी चिली पोटैटो बनाएं क्योंकि यह झटपट बना जाता है। आइए जानते है इसे बनाने की रैसिपी।


सामग्री
2 आलू ( कटे हुए)
1 चम्मच नमक 
2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर
½ चम्मच मिर्च (क्रश्ड)
तेल डीप फ्राई करने के लिए 

हनी चिली पोटैटो:-
2 चम्मच ऑयल 
1 लहसुन की कली( कटी हुई)
1 इंच अदरक(कटी हुई) 
2 हरी मिर्च
4 बड़े चम्मच स्परिंग ओनियन( कटा हुआ) 
¼ प्याज की पत्ती
½ शिमला मिर्च ( कटी हुई)
1 चम्मच चिली सॉस
2 बड़ा चम्मच टोमैटो सॉस 
2 बड़ा चम्मच सोया सॉस
1 बड़ा चम्मच विनेगर 
¼ चम्मच नमक
1 चम्मच कॉर्न फ्लोर 
¼  कप पानी
2 बड़ा चम्मच शहद 
1 चम्मच तिल का तेल 

विधि
1. पहले आलू के लंबे-लंबे कटे पीसेज को पानी में डालकर उबालें। फिर एक कढ़ाई में तेल, 1 चम्मच नमक, 2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लॉर, ½ चम्मच मिर्च डालकर डीप फ्राई करें। 

हनी चिल्ली पोटैटो:-
1. एक बड़ी कढ़ाई को मध्यम आंच पर ऱखें। फिर इसमें 2 चम्मच तेल, 1 लहसुन की कली, 1 इंच अदरक, 2 हरी मिर्च और 2 बड़े चम्मच स्परिंग ओनियन डालें। 
2. अब ¼ प्याज और आधी शिमला मिर्च डालें और अच्छे से पकाएं। 
फिर इसमें 1 चम्मच चिली सॉस, 2 बड़े चम्मच टोमैटो सॉस, 2 बड़े चम्मच सोया सॉस, 1 बड़ा चम्मच विनेगर और ¼ चम्मच नमक डालें और अच्छे से मिलाएं। 
3. इसको 30 सैकेंड के लिए पकाएं। फिर 1 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर में ¼ कप पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। 
4. अब इस पेस्ट को कढ़ाई में डालें और अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसमें 2 बड़े चम्मच शहद डालें और अच्छे से मिलाएं। अब इसमें फ्राइड आलू डालाकर अच्छे से मिक्स करें।
5.फिर इसमें 2 बड़े स्परिंग ओनियन और 1 चम्मच तिल के बीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। 
6. हनी चिल्ली पोटैटो को चावल के साथ सर्व करें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static