घर पर सिर्फ 2 मिनट में पता लगाएं कि आप प्रैग्नेंट हैं या नहीं?

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 05:31 PM (IST)

शादीशुदा महिला के लिए मां बनना सबसे सुखद अहसास होता है। पीरियड मिस होने पर अक्सर महिला परेशान हो जाती है। उसे इस बात की चिंता लगी रहती हैं कि कही वह प्रैग्नेंट तो नहीं। इसके लिए आप घर पर भी प्रैग्नेंसी टेस्ट कर सकती है। जी हां शक्कर की मदद से आप पता लगा सकती है कि आप प्रैग्नेंट हैं या नहीं। चलिए हम आपको बताते है प्रैग्नेंसी टेस्ट करने का आसान तरीका। 

जरूरत का सामान
- 2 चम्मच शक्कर 
- एक कटोरी

शक्कर से एेसे करें प्रैग्नेंसी टेस्ट 

प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच शक्कर लें। इसके बाद जिस महिला का प्रैग्नेंसी टेस्ट करना है उसका सुबह का पहला यूरिन इसमें डालें। ध्यान रखें कि यूरिन इतना हो कि इसमें शक्कर घुल जाएं। 10 मिनट इसे एेसे ही रहने दें। अगर शक्कर यूरिन में पूरी तरह घुल जाए तो इसका मतलब महिला प्रैग्नेंट नहीं है। अगर शक्कर घुलने की बजाय गुच्छों के रूप में जम जाती है तो इसका मतलब महिला प्रैग्नेंट है। प्रैग्नेंसी टेस्ट करने के बाद एक बार डॉक्टरी सलाह जरूर लें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static