बाल बढ़ेंगे दोगुणा तेजी से, घर पर ही बनाएं होममेड तेल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 03:14 PM (IST)

बालों को घना करने का आयल : चेहरे के साथ-साथ खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है। कहते बाल ही एक औरत का असली गहना होते है, बिना बालों के औरत की कल्पना करना ही नामुमकिन है। हर लड़की को लंबे, घने , डैंड्रर्फ फ्री, सिल्की बाल पसंद होते है। अगर आप भी अपने मोटे बालों के पतला और खूबसूरत दिखाना चाहती है तो आज हम आपके एक ऐसे तेल के बारे में बताएंगे, जिसको आप गर पर आसानी से तैयार कर सकते है और बालों पर इस्तेमाल कर सकती है। 

 


जरूरी सामग्री

1 कप देसी घी

PunjabKesari
12-15 बादाम 

PunjabKesari

ऑयल बनाने का तरीका 

सबसे पहले एक बाउल में 1 कप देसी घी डाल दें। फिर उसमें 12-15 बादाम की गिरियां डाल दें। अब इस बाउल को धीमी आंच पर रखें। जब तक बादाम का रंग जलकर ब्राउन न हो जाएं इसे पकाते रहें। पकाने के बाद इसे आंच से उतार लें और किसी खुले से बर्तन में डालकर रख दें। अब इस तेल को अपने डैमेज बालों और स्कैल्स पर अच्छे से लगाएं। 1 घंटे बाद बालों के माइल्ड शैंपू के साथ धो लें। इस तेल को हफ्ते में दो बार लगाएं। फिर देखिए 2 महीने में ही आपके बाल काफी अच्छे हो जाएंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static