घर पर बनाएं मेकअप सेटिंग स्प्रे, लंबे समय तक रहेगा चेहरे पर बरकरार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 05:22 PM (IST)

आजकल मेकअप लड़कियों की जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। लड़कियां मेकअप के बिना घर से बाहर निकलना भी पसंद नहीं करती। मेकअप को ज्यादा समय तक टिकाने के लिए कुछ लड़कियां मेकअप स्प्रे का इस्तेमाल करती है लेकिन बाजार से मिलने वाले मेकअप स्प्रे में केमिकल्स होते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा यह काफी मंहगे भी होते है। इसकी बजाए आप घर पर ही केमिकल फ्री मेकअप स्प्रे बना कर अपने मेकअप को सेट कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपका मेकअप भी ज्यादा समय तक चलेगा। तो आइए जानते है मेकअप को ज्यादा समय तक सेट रखने के लिए केमिकल फ्री स्प्रे बनाने का तरीका।

PunjabKesari

सामग्रीः
वेजिटेबल ग्लिसरीन- 2 टेबलस्पून
गुलाब जल- 8 टेबलस्पून
विच हैजल- 2 टेबलस्पून
पानी- 4 टेबलस्पून
सिटर ऑयल- 4 बूदें
स्प्रे बोतल- 1

PunjabKesari

मेकअप स्प्रे बनाने का तरीका
1. सबसे पहले कीप की मदद से 2 टेबलस्पून ग्लिसरीन को बोतल में डाल लें।
2. इसके बाद इसमें 8 टेबलस्पून गुलाब जल और 2 टेबलस्पून विच हैजल को डालकर मिक्स करें।
3. इसके बाद इसमें 4 टेबलस्पून पानी मिलाएं और अच्छी तरह शेक करें।
4. अब इसमें 4 बूदें सिटर ऑयल की डालकर दोबारा मिक्स करें।
5. अब आप मेकअप करने के बाद इसे 3-4 बार चेहरे पर स्प्रे करें।
6. यह केमिकल-फ्री सेटिंग स्प्रे आपके मेकअप को लंबे वक्त तक खराब होने से बचाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static