ग्लोइंग स्किन चाहिए तो घर में बनाएं यह फेसवॉश

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2017 - 12:22 PM (IST)

ब्यूटी: सुंदर और ग्लोइंग त्वचा हर लड़की पाना चाहती है और इसके लिए कई लड़कियां  ब्यूटी फेसवॉश का भी इस्तेमाल करती हैं। इन बजारू फेसवॉश में कई तरह के कैमिकल मौजूद होते हैं जो चेहरे को सुंदर बनाने के बजाए उल्टा नुकसान पहुंचाते हैं। आज हम आपको घर में ही आसान तरीकों से फेसवॉश बनाना सिखाएंगे। इस होममेड फेसवॉश से आप सुंदर और निखरती त्वचा पा सकती हैं और साथ-साथ चेहरे की कई समस्याओं को भी दूर कर सकती हैं। 

 


जरूरी सामान

- एक एलोवेरा का पत्ता (माध्यम आकार का)
- 2 बड़े चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा के साइड के पत्तों को काट लें। अब उसमें से अंदर का सारा जेल निकाल लें। जेल को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें।
2. इसके बाद इसमें शहद और जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को दोबारा अच्छे से ग्राइंड कर लें।
3. आपका एलोवेरा फेसवॉश तैयार है। इस फेसवॉश को खाली छोटी बोतल में डाल लें। 
4. जब भी फेसवॉश को इस्तेमाल करें तो इस्तेमाल करने से पहले बोतल को जरूर हिला लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static