Kankhajura के काटने पर तुरंत करें ये उपचार, नहीं फैलेगा जहर

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 03:49 PM (IST)

कनखजूरा काटने पर : बदलते मौसम में बहुत से कीड़े-मकौड़े घर में आ जाते हैं। इनमें से कुछ जीव काफी खतरनाक भी होते हैं, जिनमें से एक है कनखजूरा (kankhajura)। कनखजूरा का डंक काफी पीड़ादायक और जहरीला होता है। कनखजूरा के काटने पर आपको थकावट होने लगती है और शरीर में ऑक्सीजन की प्रक्रिया धीमी हो जाती है। इसके कारण शरीर में ऐंठन आ जाती है। कई बार तो कनखजूरे का जहर फैलने के कारण इंसान की जान भी जा सकती है। ऐसे में इसके काटने, शरीर से चिपकने या कान में जाने पर तुरंत इलाज करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे कि कनखजूरे के काटने पर आपको क्या करना चाहिए।

कनखजूरे के काटने का घरेलू उपचार


सेंधा नमक

अगर कनखजूरा आपके कान में चला जाएं तो तुरंत पानी में सेंधा नमक मिलाकर कान में डालें। ऐसा करने से कनखजूरा मर जाएगा या फिर पानी के साथ ही बाहर आ जाएगा।

PunjabKesari,सेंधा नमक इमेज फोटो ,sendha namak image photo

चीनी पाउडर

शरीर के किसी हिस्सा पर कनखजूरा चिपक जाएं तो उसपर चीनी या उसका बुरा डालें। वह तुरंत शरीर से निकल जाएगा।

PunjabKesari,Sugar Powder Image pHoto ,शुगर पाउडर इमेज फोटो

हल्दी पाउडर

कनखजूरे के काटने पर तुरंत हल्दी पाउडर, दारूहल्दी और सेंधा नमक को मिलाकर पीस लें। इसके बाद इसे देसी घी में मिलाकर कनखजूरे के काटने वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से जहर नहीं फैलेगा और जख्म भी कुछ समय में ठीक हो जाएगा।

PunjabKesari,हल्दी पाउडर इमेज फोटो ,haldi image photo

प्याज का लेप

कनखजूरे के काटने पर तुरंत प्याज को पीसकर उस जगह पर लगाएं। इससे भी उसका जहर नहीं फैलेगा।

PunjabKesari,प्याज इमेज फोटो ,onion image photo

लहसुन

लहसुन और प्याज को पीसकर लेप बना लें। इसके बाद इसे शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां कनखजूरे ने काटा हो। इसका जहर तुरंत उतर जाएगा।

PunjabKesari,garlic image photo ,लहसुन इमेज फोटो


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static