ल्यूकोरिया की परेशानी को ना करें नजरअंदाज नहीं तो

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 06:15 PM (IST)

ल्यूकोरिया का घरेलू इलाज : ल्यूकोरिया महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है जिसमें गुप्तांग से पानी निकलता है। यह एक चिपचिपा और बदबूदार सफेद पानी होता है जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है। कई बार सफेद पानी की समस्या काफी बढ़ जाती है जिससे इंफैक्शन होेने का डर रहता है। इसके लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह करनी चाहिए लेकिन कई महिलाएं इस बारे में किसी से बात नहीं कर पाती तो ऐसे में कुछ घरेलू उपचार करके भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है। आइए जानिए ल्यूकेरिया के कारण और घरेलू उपाय ।

ल्यूकोरिया के कारण (Causes of Leukorrhea)

PunjabKesari
यूरिन इंफैक्शन
साफ-सफाई न करना
अधिक संबंध बनाना
बार-बार गर्भपात करवाना

 

ल्यूकोरिया के लक्षण (Symptoms of Leukorrhea)

PunjabKesari
चक्कर आना
कमजोरी महसूस करना
डार्क सर्कल
गुप्तांग में खुजली

 


ल्यूकोरिया के घरेलू नुस्खे (Home Remedies for White Discharge)

PunjabKesari

1. ल्यूकोरिया की समस्या को दूर करने के लिए 1 चम्मच प्याज के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर पीने से काफी फायदा होता है। कुछ दिनों तक ऐसा करने से सफेद पानी की समस्या ठीक हो जाती है।

2. पके हुए केले को घी या मक्खन के साथ खाने से भी यह समस्या दूर होती है। दिन में दो बार केला खाने से काफी फायदा होता है।

3. ल्यूकोरिया की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए 1 चम्मच आंवला पाउडर में 2 चम्मच शहद मिलाकर खाना भी फायदेमंद होता है।

4. सफेद पानी निकलने की वजह से बदबू और खुजली की समस्या हो जाती है। इसके लिए फिटकरी के पानी से गुप्तांग की सफाई करें। दिन में दो बार इस पानी का इस्तेमाल करने से बदबू दूर हो जाएगी।

5. गुलाब के पत्तों से भी इस समस्या को दूर किया जा सकता है। इसके लिए गुलाब की पत्तियों को पीस लें और आधे चम्मच में थाड़ा-सा दूध मिलाकर लेने से सफेद पानी की समस्या दूर हो जाती है।

6. सफेद पानी की समस्या होने पर भुने चने खाने चाहिए। इसके अलावा अपने आहार में पोषक तत्वों को भी जरूर शामिल करें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static