सफेद दाढ़ी-मूंछ को कुछ ही दिनों में काला कर देंगे ये उपाय

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 02:38 PM (IST)

सफेद दाढ़ी को कहें अलविदा : उम्र बढ़ने के कारण शरीर में मेलेनिन की मात्रा कम हो जाती है जिसके कारण दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होने लगते हैं, जो खूबसूरती को खराब करते हैं। इसके अलावा तनाव, खराब खानपान और अन्य स्वस्थ समस्याओं के कारण भी बाल सफेद होने की वजह हो सकती है। जिसे काला करने के लिए लोग मार्कीट के हेयर डाई कलर का इस्तेमाल करते हैं जिसके कई साइड इफैक्ट भी होते है और बाल ज्यादा सफेद होने शुरू हो जाते है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू उपचारों को इस्तेमाल करें और जिससे किसी तरह क नुकसान भी नहीं होगा।

1. दाढ़ी के बालों को सफेद होने से रोकने के लिए 1 गिलास पानी में कढ़ी पत्ते डाल कर उबालें और इस पानी को रोजाना पीएं। इसे पीने से दाढ़ी-मूंछ जल्दी सफेद नहीं होती।

2. गाय के मक्खन से दाढ़ी की मालिश करने से बाल जल्दी सफेद नहीं होती।

3. दाढ़ी को काला करने के लिए 1/2 कप पानी में 2 चम्मच शक्कर मिक्स करें और फिर इसमें 1/2 चम्मच नींबू का रस मिला कर इसे सफेद दाढ़ी पर लगाएं। 

4. आधा कटोरी अरहर की दाल के पेस्ट में 1 आलू को पीसकर मिलाएं। फिर इस पेस्ट को सफेद दाढ़ी-मूंछ पर लगाएं।

5. कच्चे पपीते को पीस कर पेस्ट बना लें और आधी कटोरी इससे भर लें। फिर इसमें 1 चुटकी हल्दी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। अब इसे पेस्ट का इस्तेमाल करें।

6. नारियल के तेल में कढ़ी पत्ते डाल कर गर्म करें और इस तेल को ठंडा करके सफेद दाढ़ी पर मालिश करें।

7. हर रोज पुदीने की चाय बना कर पीने से दाढ़ी-मूंछ के बाल जल्दी सफेद नहीं होते।

8. नारियल के तेल में आंवले का पाउडर गर्म करें और फिर इसे छान कर तेल को ठंडा करके रोजाना इस्तेमाल करें।

9. पुदीने का पत्तियों का पेस्ट बना कर इसमें 2 चम्मच प्याज का मिलाएं और इसे सफेद दाढ़ी पर अप्लाई करें।

10. अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होने के कारण इसे हर रोजाना 1 चम्मच खाने से दाढ़ी-मूंछ के बाल समय से पहले सफेद नहीं होते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static