जुओं ने सिर पर बना लिया है घर तो ऐसे भगाएं दूर

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 01:47 PM (IST)

बालों में जुओं की समस्या ज्यादातर लोगों को होती है। जब जूएं सिर पर अपना घर बना लेती है तो खुजली कर-कर के बुरा हाल हो जाता है। ज्यादातर बच्चे इसके संपर्क में आते है। दरअसल जूं एक व्यक्ति के सिर से दूसरे व्यक्ति में सीधे संपर्क में आने के कारण प्रवेश करती है। इसके अलावा संदूषित कंघी या हेयर ब्रश इस्तेमाल करने से भी जुएं हो सकती है। अगर आपके सिर पर भी जुओं ने अपना घर बना लिया है तो इन घरेलू तरीकों से इनसे निजात पाएं।

 

1. अमरुद के पत्ते

अंमरूद के पत्तों में हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। सिर धोने से 2 घंटे पहले इसे बालों पर लगाएं। इससे जुएं से छुटकारा मिलेगा। 

2. नीम के पत्ते

नीम के पत्तों को पीसकर सिर पर लगाएं। याद रखें कि सिर सोने से 2 घंटे पहले इस पेस्ट को लगाएं। जुओं से छुटकारा मिलता है।
 
3. तुलसी के पत्ते 

तुलसी के पत्ते पीसकर सिर पर लगाएं। उसके बाद सिर पर कपड़ा बांध लें। सारी जुएं मरकर कपड़े से चिपक जाएगी। अगर आप ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करेंगे तो सिर की सभी जुएं साफ हो जाएगी। 

4. नींबू 

नींबू का रस नारियल तेल में मिलाकर लगाने से भी जुओं का खात्मा होता है। इसके अलावा नीम के पत्ते और तुलसी के पत्ते तकिएं के नीचे रखें। इससे भी जुओं से राहत मिलेगी। 
 
5. लहसून 

नहाने से पहले लहसून की कली नींबू के साथ मिलाकर सिर पर लगाएं। ऐसा 2 दिन करें । इससे जुएं नष्ट हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static