सिगरेट-तंबाकू से दांत हो गए हैं खराब तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 10:29 AM (IST)

पंजाब केसरी (सेहत) : सिगरेट और तंबाकू का सेवन करना आजकल के लड़कों का फैशन बन चुका है लेकिन इस वजह से होने वाले नुकसान के बारे में वे नहीं सोचते। इनका अधिक सेवन करने से शरीर को तो नुकसान होता ही है साथ में दांत भी खराब हो जाते हैं। सिगरेट और तंबाकू खाने से उसमें मौजूद निकोटिन दांतों के चारों तरफ जमा हो जाता है और दांत पीले पड़ने लगते हैं जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इस वजह से किसी से बात करते समय भी शर्मिंदगी महसूस होती है। इसके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर दांतों के पीलेपन को साफ किया जा सकता है।

1. दांतों की साफ-सफाई
PunjabKesari
दांतों का पीलापन दूर करने के लिए इनकी साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इसके लिए दिन में 2 बार ब्रश, माउथ वॉश और दिन में 1 बार मुंह में फ्लॉस करना चाहिए। इससे दांतों पर जमा दाग धीरे-धीरे घुलने लगेंगे और कम होना शुरू होंगे।

2. बैक्टीरिया मुक्त रखें
ऊपरी साफ-सफाई के साथ दांतों की कैविटी की तरफ भी ध्यान देनी जरूरी है। कैविटी की वजह से मुंह में बैक्टीरिया पनपने लगता है और दांत ज्यादा खराब हो जाते हैं।

3. बेकिंग सोडा
PunjabKesari
दांतों के दाग-धब्बों को हटाने के लिए रोजाना ब्रश करने के बाद थोड़ा-सा बेकिंग सोडा लेकर दांतों पर रगड़ें। इससे दांतों का पीलापन धीरे-धीरे साफ हो जाएगा।

4. गाजर
कच्ची गाजर को अगले दांतों से काटकर खाएं और अच्छी तरह चबाएं। इसमें मौजूद रेशे दांतों को अच्छे से साफ करने में मदद करते हैं। रोजाना एक गाजर खाने से दांतों के कोनों में जमा गंदगी दूर हो जाती है।

5. हल्दी
PunjabKesari
हल्दी में सरसों का तेल और नमक मिलाकर दांतों पर मंजन की तरह इस्तेमाल करें इससे दांतों का पीलापन साफ होगा और मजबूती भी आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static