इस होममेड सिरम से डार्क सर्कल हो जाएंगे गायब

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 11:38 AM (IST)

आंखों पर डार्क सर्कल पड़ने से चेहरे की खूबसूरती भी छिन जाती है। इसका कारण पोषक तत्वों की कमी या फिर घंटों तक लगातार कंप्यूटर पर काम करने से भी आंखों के नीचे गहरे काले धब्बे पड़ने शुरू हो जाते हैं। आप इसके लिए होममेड आई सिरम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

जरूरी सामान 
1 टेबलस्पून कॉफी(Bru gold)
2 टेबलस्पून बादाम का तेल

इस तरह करें इस्तेमाल
1. एक बाउल में कॉफी पाउडर और बादाम का तेल डालकर पेस्ट तैयार कर लें। 
2. इस मिश्रण को एक एयर टाइट बोतल में डालकर 1 हफ्ते के लिए किसी अंधेरे वाली जगह पर रख दें। 
3. एक हफ्ते बाद इस सिरम को पतले कपडे में छान लें और फिर बोतल में भरकर रखें। 
4. अब यह सिरम की तरह बिल्कुल पतला हो जाएगा। अब रात को सोने से पहले उंगुली पर एक बूंद इस सिरम की लगा कर आंखों के काले घेरों पर लगा लें। 
5. इसे रात भर लगा रहने दें। 
6. इस सिरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static