पार्लर में न करें पैसे खर्च, घर पर खुद ही करें Hair spa

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2017 - 12:09 PM (IST)

घर पर कैसे करें हेयर स्पा : घने, लंबे और खूबसूरत बाल लड़की की पर्सनैलिटी को ओर बढ़ा देते है। कई लड़कियों के बाल कुदरती खूबसूरत होते है, वहीं कुछ लड़कियां पार्लर, हाजरों ट्रीटमेंट का सहारा लेती है। बालों के खराब होने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे, धूल मिट्टी,कैमिकल वाले प्रॉड्क्ट। बहुत से ब्यूटी प्रॉड्क्ट में कैमिकल्स मिले होते है, जो फायदे की जगह नुकसान पहुंचा देते है। बालों के पोषण देने के लिए हेयर स्पा भी करवाया जाता है। ऐसे में आप चाहे तो घर पर ही हेयर स्पा करके बालों की कोई हुई चमक वापिस ला सकती है।   

 

स्टेप 1- मसाज

ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके 10-15 मिनट तक बालों की अच्छे से मसाज करें। फिर इस तेल को आधा घंटा लगा रहने दें। 

 

स्टेप 2 -  स्टीमिंग

अब गर्म पानी में तौलिए को भिगो कर निचोड़ लें और इससे बालों के कवर कर लें। जब तौलिया ठंड़ा हो जाए तो दोबारा से यही प्रक्रिया 5-6 बार दोहराएं। 

 

स्टेप 3- शैंपू

बालों को स्टीम देने के बाद बालों के धोने के लिए माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें। ध्यान रखे बालों को गुनगुने पानी से न धोएं क्योंकि इससे बालों की जड़े कमजोर होती है।

 

स्टेप 4-  हेयर मास्क

मास्क से बालों को पोषण मिलता है। शैंपू के बाद बालों पर मास्क जरूर लगाएं। इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार बनते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static