इस होममेड मास्क से 10 मिनट में पाएं चमकता चेहरा

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 09:14 AM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी): गर्मियों के मौसम में चेहरे को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे- टैनिंग, कालापन आदि। इन सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए हर लड़की बहुत से ब्यूटी टिप्स को भी अपनाती हैं। लेकिन इन ब्यूटी टिप्स का असर सिर्फ कुछ समय के लिए होता है। अगर आप सच में चेहरे पर गजब का निखार लाना चाहती है तो इसके लिए आप होममेड मास्क को अपना सकती हैं। इस मास्क को बनाना बेहद ही आसान है और इसका कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं है।

PunjabKesari
जरूरी सामान
- 1/4 कप पपीते का पेस्ट
- 1 चम्मच शहद
- 1/2  चम्मच नींबू का रस

PunjabKesari
कैसे बनाएं
1. सबसे पहले एक कटोरी में पपीते का पेस्ट, शहद और नींबू का रस डालें।
2. उसके बाद इन सभी मिश्रण को अच्छी तरह मिला कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
3. आपका मास्क तैयार है। इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें। गर्दन को भी इस मास्क से कवर कर लें।
4. 15 मिनट इस मास्क को ऐसे ही लगे रहने दें। फिर चेहरे को ताजे पानी से धो लें।
5. चेहरे को किसी हल्के कपड़े से पोंछ लें।
6. इस पैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static