घर को खूबसूरती से सजाएं Recycle Bike Rims के साथ

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2017 - 01:12 PM (IST)

घर की सजावट करना आसान काम नहीं है। समय-समय पर डैकोरेशन का स्टाइल भी अपडेट होता रहता है और इसके लिए नया-नया सामान खरीदने में पैसे भी बहुत खर्च करने पड़ते हैं। कुछ स्मार्ट तरीके आपना कर आप घर को मॉर्डन स्टाइल से सजा सकते हैं। इसके लिए बैस्ट तरीका है घर पर ही पड़े पुराने सामान को नए तरीके से सजाना जैसे कि घर पर पड़े पुराने साइकिल के पहीए के वॉलरिम से सजावट करना। साइकिल के पहिए को आप गॉर्डन,वॉल,घडी या फिर पार्टी थीम के हिसाब से भी डैकोरेट कर सकते हैं। जिससे आपका पुराना सामान भी अच्छे से इस्तेमाल हो जाएगा और घर की सजावट भी हो जाएगी। आप साइकिल के पहिए को अगर गॉर्डन में लगाना चाहते हैं तो इसे फूल और पत्तों से और दीवारों पर फोटो फ्रेम से डैकोरेशन कर सकते है। आइए जानें किस तरह से कर सकते हैं साइकिल के पहिए का इस्तेमाल। 

PunjabKesari

इस तरह के कैंडल स्टैंड से सजाएं दीवारें 

PunjabKesari

साइकिल के रिम को फूलों से सजा कर सैंटरपीस की तरह घर का सजावट करें। 

PunjabKesari

गॉर्डन में इस तरह करें इस्तेमाल

PunjabKesari

PunjabKesari
दीवारों पर चार-चांद लग सकते हैं इस तरह के साइकिल के पहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static