Pebble Art क्राफ्ट से निखर जाएगा घर का हर एक कोना

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 12:07 PM (IST)

हर किसी का मन करता है कि वह अपने घर का हर एक कोना डैकोरेट करके रखे। इसे सजाने के लिए नए से नए और यूनिक तरीके खोजेें। लोग होम डैकोरेशन के लिए भी एक से एक बढ़कर सामान खरीदते हैं, फिर चाहे वो कितना भी महंगा क्यों न हो। घर को अगर अपने हाथ से सजाया जाए तो इसकी खुशी अलग ही होती है। इसके लिए सबसे बैस्ट तरीका है DIY आइडिया यानि डू इट यूअरसैल्फ, खुद ही अपने हाथों से डैकोरेशन का सामान बनाना। इसके लिए बेकार पड़े सामान को बाखूबी इस्तेमाल किया जा सकता है। आज हम आपके लिए सजावट का जो तरीका लेकर आए हैं उसे कहते हैं 
पेबल आर्ट(Pebble Art)

PunjabKesari
Pebble Art से आप घर के हर कोने को खूबसूरती के साथ सजा सकते हैं। पेबल छोटे-छोटे पत्थर होते हैं। जिस पर आप अपनी पसंद के साथ पेटिंग करके डैकोरेशन का सामान बना सकते हैं। छोटे-छोटे पत्थरों को आप किसी कपल,मां-बेटी जैसा आकार भी दे सकते हैं। इन पत्थरों पर आप ही नहीं बल्कि बच्चे भी अपनी कला दिखा सकते हैं। खूबसूरत मछलियां,कार्टून के अलावा और भी बहुत से तरीके हैं, जिससे आप अपनी कला को और भी निखार सकते हैं। आइए देखें कुछ तस्वीरें, जिससे आप ढेरों तरह के आइडिया ले सकते हैं कि किस तरीके से सजाया जाए अपना घर। 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static