क्या करें जब स्कूल जाने से करतराए बच्चा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:56 PM (IST)

पंजाब केसरी (पेरेंटिंग) : बचपन में हर बच्चा स्कूल जाने से डरता है। पेरेंटस अपनी सिरदर्दी कम करने के लिए बच्चों को कम उम्र में ही स्कूल भेज देते हैं और अगर बच्चा जाने से मना करता है तो उसे डांटते हैं। एेसे में बच्चों को स्कूल जेल लगने लगता है। स्कूल का माहौल और उसके दोस्त अच्छे हो तो बच्चा खुशी से स्कूल जाता है। अगर आपका बच्चा भी स्कूल जाने से डरता है तो इन टिप्स को अपनाएं।


1. पढ़ाई को बच्चे के मन पर हावी न होने दें । सभी पढ़ कर ऊंचे पद पर पहुंचें ऐसा नहीं होता । उनसे यह कहें कि जो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते वह कुछ भी नहीं बन पाते।

2. बच्चे को समझाएं की स्कूल के नियमों का पालन करें।

3. कई बच्चों को अध्यापक पसंद नहीं होता पढ़ाई कठिन लगती है या दोस्तों की कमी लगती है। इस वजह से उन्हें स्कूल पसंद नहीं आते। इस विषय पर उनसे बात करें और इनसे बचने के तरीके बताएं।

4. कई बार बच्चे पनिशमेंट के डर से स्कूल जाना पसंद नहीं करते। अगर एेसा कुछ है तो अपने बच्चे से बात करें और इसका कारण पुछें। एेसे मामले में जल्दी ही कोई एक्शन लें।

5. अगर आपके बच्चे को स्कूल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है तो जल्दबाजी ना करें। उन्हें थोड़ा समय दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static