सोने से पहले तलवों की करें मालिश, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 12:58 PM (IST)

चेहरे की देखभाल तो सभी कर लेते है लेकिन पैरों की तरफ ध्यान देना अक्सर भूल जाते है। जिन पर हम लोग सारा दिन खड़े रहते है उनकी अच्छे से देखभाल होना भी जरूरी है। इसके अलावा हमारे पैरों के विभिन्न प्वाइंट अलग-अलग अंगों से जुड़े होते है। अगर इन प्वाइंट की रात को मालिश की जाए तो यह शरीर को कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचा सकते है। हम आपको बताएंगे कि रात को पैरों की मालिश करने से कौन-कौन से फायदे मिलते है। 


- मेटाबॉलिज्म 
अगर सोने से पहले पैरों के तलवे पर अच्छे से 10-15 मिनट मालिश की जाए तो शरीर का मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है। 

- वजन कम 

PunjabKesari
बढ़ते वजन की समस्या आज हर व्यक्ति को परेशान कर रही है। अगर रात को पैरों की तलवों को मालिश की जाए तो इससे वजन के साथ-साथ शरीर में मौजूद वसा भी कम होती है। 

- तनाव और थकावट 
दिनभर काम के बोझ के चलते स्ट्रेस और तनाव जैसी समस्या घेरे रहती है। इससे बचने के लिए पैरों के तलवों की मालिश करें। इससे शरीर रिलेक्स महसूस करेगा और अच्छी नींद आएगी। 

- रक्तचाप नियंत्रित

PunjabKesari
हाई ब्लड प्रैशन के मरीजों के लिए यह प्रक्रिया काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। बस रोज रात को सोने से पहले नारियल या बादाम के तेल से तलवों की मालिश करे।

- सेक्स लाइफ में सहायक 

PunjabKesari
यह प्रक्रिया आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपकी सेक्स लाइफ को भी बेहतर बना देगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static