लौंग के हैं अनेक फायदे

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 05:23 PM (IST)

लौंग का उपयोग : लौंग का इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है। इसको सदियों से आयुर्वेदिक औषधी भी कहा जाता है क्योंकि इसका इस्तेमाल कई तरह की दवाइयों में भी किया जाता है। रोज लौंग का अलग-अलग तरीके से सेवन करने से कई सारी बीमारियां का इलाज अपने-आप ही हो जाता है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है कि लौंग (Cloves) का सेवन करने से कौन-कौन सी बीमारियां दूर होती है।  

लौंग के फायदे (Benefits of Cloves)   

1. खासी होने पर लौंग को मुंह में रख कर चबाएं। इससे खांसी और कफ की समस्या काफी दूर होगी। 


2. कुछ लोगों के मुंह से बहुत बदबू आती है, जो आसानी से जाती नहीं। ऐसे में लौंग को चुसने से श्वास की बदबू दूर रहती है। 


3. लौंग के तेल की कुछ बूंदे किसी कपड़े पर डालकर उसे बार-बार सूंघने से जुकाम मिनटो में खत्म हो जाता है। बंद नाक खुल जाती है। 


4. पानी में लौंग का पाऊडर डालकर गर्म कर लें। इसमें मिश्री मिलाकर पीने से पेट और हृदय की जलन दूर होती है। 


5. जोड़ों पर लौंग का तेल मलने से दर्द गायब हो जाता है। 


6. जी मचलने पर लौंग को पीसकर पानी में हल्का गर्म करके पी लें। 


7. लौंग के तेल दो बुंदे बताशे पर डालकर खाने से हैजा प्रॉबल्म दूर होगी। 


8. लौंग को पीसकर बकरी के दूध में डाल लें। इसे काजल की तरह आंखों पर लगाने से रतोंधी रोग ठीक होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static