इन बातों से शादीशुदा जिंदगी बन जाएगी Happy

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 06:29 PM (IST)

शादी के बाद पति-पत्नी में कुछ बातों को लेकर नोंक-झोंक चलती ही रहती है। कुछ लोग तो इसे हंसी-मजाक समझ कर जिंदगी को खुशनुमा तरीके के व्यतीत करते हैं लेकिन कुछ पार्टनर ऐसे भी हैं जो रिश्तों में उलझ जाते हैं। आपकी शादी में भी अगर किसी तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं तो कुछ बातों को अपनी जिंदगी में उतार लें। इससे परिवार और पार्टनर के साथ आपका रिश्ता दिनों-दिन मजबूत हो जाएगा। 

प्यार से संभालें रिश्ता
इस बात को अपनी जिंदगी में ढाल लें कि जहां प्यार होता है वहां तकरार होनी भी जरूरी है लेकिन आप आने वाली मुश्किलों को प्यारऔर समझदारी से संभाल सकते हैं। लड़ाई को हंसी खुशी हल करें। 

निराशा का करें सामना
आपकी शादी हो चुकी है तो यह बात जरूरी नहीं कि आपके पास हर परेशानी का हल हो। कोई परेशानी आ जाए तो निराश होकर बैठने की बजाए पार्टनर के साथ आगे बढ़ें। निराश होने की बजाए एक-दूसरे का साथ दें। 

एक-दूसरे का हाथ बटाएं
पति-पत्नी दोनों जिम्मेदारियों को समझें। एक काम पर है तो दूसरा घर संभाल सकती है। इस बात की सोच दिमाग से निकाल दें कि आप लड़के हैं। पत्नी को भी पति की हर मुश्किल में साथ देना चाहिए। 


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें नारी एप्प


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static