वाटरमेलन मेकअप से खुद को दें Beautiful look

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 10:15 AM (IST)

आजकल हर कोई अपने आप को डिफरेंट लुक देने के लिए अलग-अलग तरह का मेकअप ट्राई कर रहा है। अगर आप भी सिंपल मेकअप की बजाए कुछ हटकर करना चाहते है तो आप फ्रूट वाटरमेलन मेकअप ट्राई कर सकते है। इससे आपको कूल लुक के साथ डिफरेंट मेकअप लुक भी मिल जाएगा। वाटमेकअप करने के लिए इन टिप्स को फोलो करें।

PunjabKesari

इस तरह से करें वाटरमेलन मेकअप

PunjabKesari
-मेकअप अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो कर मॉइश्चराइजर लगाकर कंसीलर लगा लें।

- इसके बाद गर्दन से लेकर गले तक फाऊंडेशन लगा कर कॉपेक्ट अप्लाई करें।

-आखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले आर्टिफिशियल आई लैशेज लगा कर उपर से रैड आई शैडो लगा लें। इसके बाद ग्रीन आई शैडो अप्लाई करने के बाद हल्का सा गोल्डन आई शैडो कर उनके साथ मर्ज करे।

PunjabKesari

-वाटरमेलन के बीच बनाने के लिए ब्रश में ब्लैक आई शैडो लगा कर आखों के कार्नर पर बिंदी की शेप बना लें। इसे लगाने के बाद मस्कारा लगाकर पतला ब्लैक आई लाइनर लगाएं।

-पिंक कलर का ब्लश ऑन ब्लश गालों पर लगा कर आई ब्रोज पर ब्लैक आई ब्रो पैंसिल लगाएं।

-लिप्स को वाटमेलन लुक देने के लिए न्यूड पिंक या रैड बॉटर लिपस्टिक लगाकर ग्लॉस लगा लें।

इस तरह का करें डैसअप

PunjabKesari
-वाटरमेलन मेकअप के साथ आप पेस्टल पिंक, ग्रीन या मेलन कलर की ट्राऊर्जस पहने। इसके साथ आप क्रॉप जैकेट पहन सकते है।

-इस ड्रैस के साथ आप ब्राउन और लाइट मेलन कलर के बूट या सैंडल पहन सकते है।

-इस पूरे डैसअप के साथ आप मिंट कलर का बैग और व्हाइट कलर की ज्यूलरी केरी कर सकती है। इन डैसअप से आपका वाटमेलन लुक पूरा हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static