इन DIY Ideas से घर को दें युनिक और डिफरेंट लुक

punjabkesari.in Sunday, Nov 19, 2017 - 12:53 PM (IST)

घर सजाने के लिए आप बाजार से मंहगे डैकोरेटिव आर्ट पीस खरीदकर लाते है। इसकी बजाए बजाए आप घर पर ही होम डैकोरेशन के लिए आसानी से आर्ट पीस बना सकते है। इससे आपके पैसे भी खर्च नहीं होंगे और घर भी डैकोरेट हो जाएगा। आज हम आपको घर सजाने के लिए ऐसे ही कुछ DIY Ideas बताएंगे, जो घर को एक नया और यूनिक लुक देंगे। आइए जानते है घर सजाने के या आसान आइडियास।
 

1. DIY Pompom Rug
ऊन से या फैदर से पॉम-पॉम फ्लॉवर बना कर उसे सुई की मदद से जोड़ दे। आप इससे सॉफ्ट और स्टाइलिश डोरमेट के साथ-साथ डैकोरेशन का सामान भी बना सकते है।

PunjabKesari

2. Picture Frames With Tape
बिना फ्रेम के फोटो लगाने के लिए दीवार पर पेंसिल से फोटो साइज का फ्रेम डिजाइन बनाकर बीच में ग्लू से फोटो लगाकर या मैसेज लिख लें। इसके बाद टेप लगा कर डिजाइन बना लें।

PunjabKesari

3. Tape Wall Decoration
स्टाइलिश और यूनिक तरीके से वॉल डैकोरेशन के लिए भी आप टेप का इस्तेमाल कर सकती है।

PunjabKesari

4. A Vase With Pennies
पुराने वास, फोटे फ्रेम या कैंडल होलेडर को नया बनाने के लिए आप पुराने सिक्कों का इस्तेमाल कर सकते है।

PunjabKesari

5. DIY Paper Curtain
पेपर को अपनी पंसद से काट कर इसे सुई धागे की मदद से जोड़ दें। इसी तरह ज्यादा लड़ी बनाकर इसके अपर एक मोटी पट्टी लगाकर उसे दरवाजे, खिड़की पर लगा दें।

PunjabKesari

6. Earthy Starburst Twig Wreath
बगीचे में से पैड़ की टूटी टहनियों को फैंकने की बजाए आप उसका इस्तेमाल घर के लिए सुंदर स्टारबर्स्ट ट्विग बनाने के लिए कर सकते है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static