Head bands को बालों में पहन हेयर स्टाइल को दे यूनिक लुक

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 04:44 PM (IST)

आजकल हैड बैंड्स पहनना तो फैंशन बन गया है। लड़कियां इसे अलग-अलग तरह पहन कर खुद को स्टाइलिश लुक दे रही है। आज हम आपको इन्हीं हैड बैंड्स को पहनने के ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आपके बालों को स्टाइलिश लुक के साथ-साथ यूनिक लुक भी मिलेगा। इन्हें आप केजुअल या पिर अलग-अलग तरह से फंक्शन में भी पहन सकती है। आइए जानते है कि इन हैड बैंड्स किस तरह केरी करके आप खुद को स्टाइलिश लुक दे सकती है।

 

1. रेट्रो लुक हेयर स्टाइल
इन स्टाइलिश रेट्रो हैड बैंड्स को आप किसी भी ड्रेस के साथ बालों को खुला छोड़ कर पहन सकती है। खुले बालों के साथ या जुड़े में यह बहुत अच्छी लगता है। इसे आप आगे या जुड़े के पीछे किसी भी तरह केरी कर सकती है।

PunjabKesari

2. पार्टी में हैड बैंड का चुनाव
फंक्शन या पार्टी में आप बंबल बी बैंड्स या हैप्पी बर्थ डे बैंड काफी ट्रैंड में है। इन्हें आप थीम पार्टी में केरी कर सकती है। अपनी खास ड्रेस को यूनिक और ट्रेडी लुक देने के लिए ये सबसे अच्छी तरीका है।

PunjabKesari

3. हैड बैंड्स से स्पोर्टी लुक
मोटे, चौड़े और हैड को कवर करने वाला हैड बैंड से आपको स्पोर्टी लुक मिल सकता है। इस तरह के बैंड आपके चेहरे पर बालों को आने से रोकते है। इन्हें आप सिपंल जींस टी शर्ट, शॉर्ट्स या केजुअल लुक के साथ केरी कर सकती है।

PunjabKesari

4. बनडानाज़ को हैड बैंड्स पहनना
इससे आपको ड्रेसी, क्लासी और टॉम बॉय वाला लुक मिलेगा। इस लुक में आप बंडानाज़ को हैड बैंड्स की तरह पहन सकती है। इसे चौड़ा और प्लावर के साथ पहनने से आपको स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक मिलता है।

PunjabKesari

5. सिपंल हैड बैंड्स
हैड बैंड्स को सिंपल तरीके से कैरी करने के लिए आप इन्हें पोनीटेल के साथ भी पहन सकती है। दोस्तों के साथ गेट टू गेदर में आप इससे स्टाइलिश लुक पा सकती है। इस बात का ध्यान रखें कि यह ज्यादा चमकीला न हो।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static