परिवार में प्यार बढ़ाने के लिए इन बातों पर दें ध्यान

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2017 - 05:19 PM (IST)

पंजाब केसरी(पेरेंटिंग) : भागदौड भरी जिंदगी में सभी अपने काम के चलते व्यस्त रहते हैं। आजकल लोगों के पास खुद के लिए भी वक्त निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। एेेसे में किसी ओर के लिए समय निकालना आसान नहीं है। इससे रिश्तों में दूरियां आना स्वाभाविक है। एेसे में अपने परिवार के लिए समय जरुर निकालें ताकि घर में अशांति न फैले। इसके लिए इन बातों पर ध्यान दें।
  
1. भावनाएं समझें
अपने परिवार में रहने वाले हर सदस्य की भावनाओं को समझें। छोटे बच्चों की बातों को भी ध्यान से सुनें। 

2.आदर करें
परिवार में नजदीकियों को बढ़ाना चाहते हैं तों अपने बडें, बच्चों और अपने पार्टनर का सम्मान करें।

3. परिवार को वक्त दें
ज्यादातर लोग घर आने के बाद भी फोन में ही व्यस्त रहते हैं। एेसे में परिवार को समय नहीं दे पाते। जिससे परिवार में दूरियां आती हैं। इसलिए काम से वापिस आने के बाद अपना पूरा समय अपने घरवालों को दें। इससे रिश्तों में मजबूती आती है।

4. पार्टनर की समस्या को समझें
अगर आपकी पार्टनर काम करती हैं तो समझें की उस पर भी काम की जिम्मेदारी है। एेसे में घर की जिम्मेदारियां निभाने में उसका साथ दें। एेसा करने से आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास बढ़ेगा।

5.जिम्मेदारी उठाएं
आप अपनी जिम्मेदारी खुद उठाएं और अपने काम दूसरों पर न डालें। इस बात का ध्यान रखें की घर की खुशहाली की जिम्मेदारी परिवार के सभी सदस्यों की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static