गंजापन 1 महीने में हो जाएगा गायब, लगातार करें इस तेल का इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 07:39 PM (IST)

आजकल गंजेपन की समस्या महिलाओं और पुरूषों दोनो में देखने को मिलती है। कुछ लोग तनाव या वजन कम होने तो कुछ किसी गंभीर बीमारी के कारण गंजेपन का शिकार हो जाते है। गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए आप मंहगे ट्रीटमेंट या ट्रांसप्लांटेशन का सहारा लेते है लेकिन इसकी बजाए कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से आप इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है। तो आइए जानते है किस तरह कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से आप गंजेपन की शिकायत से हमेशा के लिए निजात पा सकते है।
 

गंजेपन या बाल झड़ने के कारण

1. महिलाओं और पुरूषों में पाई जाने वाली गंजेपन की शिकायत उम्र बढ़ने के कारण हो सकती है।

2. महिलाओं में यह समस्या हार्मोन असंतुलन, बालों की जड़े कमजोर होना, रूसी, गुस्‍सा करना, तनाव, ज्‍यादा सोचना, अधिक गरम खाना, गीले बालों में कंघी, बालों को ढक कर रखना और पर्याप्‍त नींद न लेने के कारण होती है।

PunjabKesari
3. पुरूषों में यह समस्या टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन की कमी, कंघी न करना, गुनगुने पानी से बाल धोने, ब्लो ड्रायर से बाल सुखाने, डिप्रेशन, तनाव, माइग्रेन और वजन कम होने के कारण होती है।

PunjabKesari
4. कैंसर, सर्जरी, कीमोथेरेपी या किसी दवाई के कारण गंजेपन की समस्या हो सकती है।
5. परिवार में किसी को यह समस्या होने पर उनसे यह परेशानी आपको हो सकती है।
6. डाइट में प्रौटीन और आयरन की कमी भी गंजेपन का कारण बन सकती है।
 

कैस्टर आयल का इस्तेमाल
1. 
रात को सोने से पहले कैस्टर ऑयल कोे हल्के हाथों से मसाज करते हुए बालों में लगाएं और उसके बाद बालों को ढक कर उसे हल्का सा बांध ले। इससे बाल तेल बालों में पूरी तरह बैठ जाएगा।

2. इसे गलती से भी बालों में रगड़ कर न लगाए। इससे बाल धोते समय तेल निकालने में परेशानी हो सकती है।

3. कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार कर सकती है। 7-8 बार इसे लगाने के बाद आपको असर नजर आने लगेगा।

PunjabKesari

4. थोड़ा गाढ़ा होने के कारण आप इसे पतला करके ही बालों में लगाएं। इसे पतला करने के लिए आप इसमें नारियल या बादाम का तेल मिला सकते है।

5. इसमें मौजूद रिसिनोलिईक एसिड और ओमेगा- 6 इसेनशल फैटी एसिड्स गंजेपन की शिकायत को हमेशा के लिए दूर कर देंगे।

6. इसके अलावा इसमें मौजूद एन्टी-वायरल,एन्टी-बैक्टिरीअल और एन्टी-फंगल बालों को मॉइश्चराइज करके काला और घना बनाता है और खुश्की की समस्या भी दूर करता है।

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static