फोन पानी में गिरने पर अपनाएं ये तरीके

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 04:09 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशनः कई बार मोबाइल फोन गलती से पानी में गिर जाता है। एेसे में लोग मोबाइल के पानी को सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी एेसा करते है तो यह गलत है क्योंकि इससे फोन और भी ज्यादा खराब हो सकता है। मोबाइल के पानी को सुखाने के लिए किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल भूलकर भी न करें। चावल से भी मोबाइल के पानी को सुखाया जा सकता है। कुछ टिप्स को फॉलो कर आप फोन को पहले की तरह बना सकते है। 

1. सबसे पहले मोबाइल को बंद कर दें। इसके बाद फोन की बैटरी, मेमरी कार्ड और सिम निकाल दें। 

2. अब टीशू पेपर या फिर कॉटन के कपड़े के साथ फोन को पोछें। बाद में कुछ देर के लिए इसे एेसे ही रहने दें।

3. एक कंटेनर में चावल भर दें और उसमें फोन को डाल दें। चावल फोन की नमी को सोख लेगा। आप चाहें तो इसे धूप में भी रख सकते है।

4. फोन को सुखाने के लिए सिलिका जेल पैक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसमें चावल से ज्यादा नमी सोखने की ताकत होती है। 

5. कुछ लोग फोन गीला होने पर उसे जोर से झटकते हैं। एेसा बिल्कुल न करें। इससे फोन और भी खराब हो सकता है।

6. अगर फिर भी फोन ऑन नहीं हो रहा तो ऑथरॉइज्ड स्टोर से रिपेयरिंग करवाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static