घर में रखी हैं मछलियां तो फालों करें वास्तु टिप्स

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2017 - 02:45 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशनः एक्वेरियम, यह घर के इंटीरियर को चार चांद लगा देता है। इसके अलावा अगर बात करें तो वास्तुशास्त्र के अनुसार भी घर में एक्वेरियम रखने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। साथ ही मछलियों को खाना खिलाने से पुण्य भी मिलता है। अगर आपके घर में भी फिश एक्वेरियम है तो इन वास्तु टिप्स को जरूर फॉलो करें।

 

1. मछलियां

अगर आपके घर में सिर्फ नारंगी मछलियां हैं तो उसके साथ एक काली मछली भी जरूर रखें। नारंगी और काली मछली लक और खुशहाली को एक साथ जोड़ कर रखती हैं।

2. कौन-सी जगह रखें

करियर और खुशहाली के लिए घर के नॉर्थ या ईस्ट साइट में भी एक्वेरियम रख सकते हैं। एक्वेरियम को रसोई या बैडरूम में रखने की गलती न करें। साथ ही घर के मध्य में भी एक्वेरियम स्थापित न करें। 

3. लाइट

रात में अगर आप कमरे की लाइट बंद करके सोते हैं तो ऐसे में एक्‍वेरियम की लाईट ना बंद करें। एक्‍वेरियम की लाईट जलती रहनी चाहिए। इससे घर में किसी तरह बुरी रूहे या गलत ताकते प्रवेश नहीं कर सकती है।


एक्वेरियम रखने के फायदे


- एक्‍वेरियम पारिवार को एकजुट बनाएं रखता है। इसके अलावा यह घर में प्यार भरा माहौल भी बनाएं रखती है। 

- एक्‍वेरियम परिवार के ऊपर आने वाले किसी भी विपत्‍ती से आपको बचाता है, ऐसी स्थिती में कभी कभी एक्‍वेरियम में रखी कीसी मछली की अकस्‍मात मौत हो जाती है।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static