Floating wall shelf से घर को दें मॉडर्न टच

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 04:45 PM (IST)

आपने अक्सर घरों में देखा होगा दीवार पर बनी शेल्फ, जिनपर लोग कई डैकोरेटिव सामान जैसे फ्लॉवर पॉट, फोटोफ्रैम, बुक्स आदि रखते है। इन दिनों फ्लोटिंग वॉल शेल्फ काफी पसंद की जा रही है क्योंकि यह दीवारों को मॉडर्न के साथ काफी रिच लुक देती है। दिखने में तो यह खूबसूरत लगती ही है लेकिन इस्तेमाल में भी काफी आती है।फ्लोटिंग वॉल शेल्फ की खासियत यही है कि इसे घर के किसी भी हिस्से में सजाया जा सकता है। अगर आप भी नया घर खरीदने जा रहे है या दीवारों पर शेल्फ बनवा रहे है तो इस बार फ्लोटिंग वॉल शेल्फ ट्राई करें। यह न केवल दीवारों को खूबसूरत दिखाएंगी बल्कि सबको ध्यान अपनी ओर खीचेगी। 

 

1. फ्लोटिंग वॉल शेल्फ को घऱ की सबसे प्रमुख दीवारों पर भी लगवा सकते हैं।
PunjabKesari

2. यह लकड़ी, कांच या प्लॉस्टिक की भी होती है। यह तीनों तरह की शेल्फ घर को अलग-अलग लुक देती है।  

PunjabKesari

3. इनका रंग और पैटर्न अपने कमरे के कलर से मैचिंग रखें। 

PunjabKesari

4. आप इन शेल्फ को केवल लीविंग रूम और डाइनिंग में ही नहीं बल्कि किचन में भी लगा सकते है। इससे किचन साफ-सुथरी तो लगेगी ही साथ ही किचन का स्पेस भी खुला-खुला नजर आएगा। 

PunjabKesari
5 . अगर आप इनको और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाना चाहते है तो इनके पीछे बैक फ्लैश लाइट लगवाएं। यह लाइट शेल्फ पर रखी चीजों को हाइलाइट करेगी।     

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static