'मन पर कंट्रोल' रखना ही है डिप्रेशन भगाने का बेस्ट तरीका: वृंदा मेहता

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 06:28 PM (IST)

फैडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एडं इडस्ट्रीज (फिक्की) की महिला संगठन एफअलओ ने फिक्की के मंच से जिंदगी को खुशहाल करने के लिए बॉलीवुड की मशहूर फिटनेस ट्रेनर और डायटिशियंस वृंदा मेहता व उनके पति शिवोहम से योगा की क्लास में टिप्स सीखे।  
PunjabKesari

फिक्की अमृतसर की चैप्टर की योगा क्लास में मानसिक शांति के लिए सवाल-जवाब का सिलसिला चला। वहीं 15 सालों से बॉलीवुड के सुुपर स्टार अमिताभ बच्चन की फिटनेस और डाइट की देख-रेख कर रही वृंदा मेहता कई बॉलीवुड हस्तियों की सेहत का राज भी खोला। बिग बी की इस चुस्ती-फुर्ती के पीछे उनकी एकाग्रता,सादगी और समय पर सादा भोजन के साथ-साथ नियमित आहार,योग व प्राणायाम है। कभी भी उन्होंने फिटनेस के मामले में समझौता नहीं किया। 
PunjabKesari

अमृतसर के चैप्टर स्विस माइंड प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर योगा की क्लास लेने पहुंची वृंदा मेहता से पंजाब केसरी ने खास तौर पर बातचीत की। उन्होने कहा 'योगा निरोग करता है। कमेडियन कपिल शर्मा चाहे तो मैं उन्हें तनाव मुक्त कर सकती हूं। तनाव दिमाग में रहता है, तनाव को दूर करने के लिए उसी तरह के माहौल की जरूरत होती है, जो इंसान को तनाव से मुक्त दिलाती है।' उन्होंने कहा 'दिमाग में कैमिकल लोचा होता है। जो इंसान को डिप्रैशन का शिकार बनाता है। डिप्रैशन के शिकार से बचने के लिए मन को कंट्रोल करना ही सबसे अचूक दवा है।' 


इस मौके पर फिक्की अमृतसर चैप्टर की अध्यक्ष गौरी बांसल ने कहा, 'फिक्की के मंच पर वृंदा मेहता फिटनेस के प्रति जागरूक करने और डिप्रैशन को दूर करने का मंत्र देने आई हैं, महिला घर और संसार दोनों चला रही हैं। यह हम सभी सीखेंगे और बाद में फिक्की समाज को स्वस्थ सेहत और स्वस्थ विचार देने के लिए स्कूल कॉलेज में कैंप लगाएगी। महिलाओं को तनाव मुक्त करने के लिए काम करेंगी।' 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static