फादर्स डे पर पापा को गिफ्ट करें Goodie Bags

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 02:00 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- दुनिया में इंसान के लिए सबसे खुशनुमा पल वह होेता हैं,जब वो अपने परिवार के पास हो। परिवार की देखभाल और जिम्मेदारियों को बाखूूबी उठाते हुए भी पापा कभी किसी से शिकायत नहीं करते। पापा मदर्स डे,बच्चों और मम्मी को बर्थडे और हर त्योहार में बड़े चाव से मनाते हैं लेकिन बच्चों के लिए भी जून महीने का तीसरा रविवार तब खास बन जाता है,जब वह फादर्स डे मनाते हैं। आप भी इस दिन अपने पापा के लिए कुछ खास करना चाहते हैं तो घर पर उनके लिए DIY क्रॉफ्ट बनाकर कुछ स्पैशल कर सकते हैं। आप अपने बच्चों की मदद करके उनके पापा के लिए प्यारे-प्यारे गिफ्ट तैयार करवा सकते हैं। जिससे वह खुश हो जाएंगे। 

ऐसे बनाएं Goodie Bags

PunjabKesari

बच्चों की थोड़ी सी हैल्प करके आप उनके पापा को प्यारा सा गुडी बैग गिफ्ट कर सकते हैं। 

जरूरी सामान
- ब्राउन कलर का लंच बैग पेपर
- प्रिंटिड स्क्रैप बुक पेपर
- कैंची
- गूंद चिपकाने के लिए
- टेप 

इस तरह बनाएं
1. सबसे पहले लंच बैग पेपर को ऊपर से कॉलर की शेप में काट लें और स्कैप बुक के पेपर को टाई के आकार में काट लें। 
2. इस टाई को कॉलर के बीच इस तरह चिपकाएं जैसे शर्ट पर टाई लगी होती है। 
3. इसके बाद बैग को गिफ्ट के साथ भर दें। 
4. बैग को किसी रिब्बन के साथ भी डैकोरेट कर सकते हैं। 
5. आप इस पर बटन या फिर बो भी लगा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static