नहीं करने पड़ेंगे पैसे खर्च, घर बैठे बालों को करें स्ट्रेट

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 04:15 PM (IST)

ब्यूटी: जब किसी पार्टी या फंक्शन में जाना होता है तो लड़कियां अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए घंटो लगा देती हैं। कभी प्रैस का इस्तेमाल करती है तो कभी स्ट्रेटनर। इन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल खराब होने लगते है, बाल टूटने और रूखे होने लगते है। ऐसे में आप अपनी किचन में मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके अपने बालों के स्ट्रेट, शाइनी और लंबे बना सकती हैं। आइए जानते है कैसे। 

 

सामग्री 

- 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल
- 3 टीस्पून मक्की का आटा
- 1 कप नारियल का दूध 
- 1 नींबू का रस 


विधि 

1. ऑलिव ऑयल और नारियल दूध को ब्लेंड कर लें। अब मक्की का आटा और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
2. एक पैन को मध्यम आंच पर रखकर मलाईदार रूप में पेस्ट तैयार कर लें। पेस्ट को आंच से उतार कर ठंडा कर लें और किसी कांच की शीशी में भर लें। 
3. अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से बालों पर लगाएं। इसको बालों पर अच्छे से लगा लें। ध्यान रखे कि कोई बाल झूटने न पाएं। 
4. इस पेस्ट को 2 घंटे तक बालों में लगाकर छोड़ दें। बालों को किसी टोपी या गर्म तैलिए से कवर कर लें। 
5. अब बालों को किसी माइल्ड शैंपू के साथ धोकर कंडीशनर लगाएं। 
6. इससे बाल लंबे और चमकदार होते है साथ ही एकदम सीधे हो जाते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static