नवजात को न कराएं 6 महीने से पहले पानी का सेवन, हो सकता है खतरनाक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:47 PM (IST)

शुरूआत के 6 महीने में नवजात शिशु का खास ख्याल रखना पड़ता है। अक्सर मां बच्चे के 6 महीने पूरे होने से पहले उसे पानी या दाल का पानी देना शुरू कर देती है लेकिन यह गलती आपके बच्चे के लिए खतरनाक हो सकती है। आइए जानते है आखिर क्यों शिशु को 6 महीने पहले पानी नहीं पिलाना चाहिए।
 

1. क्यों न दें पानी
शिशु को 6 महीने के बाद ही पानी या दाल पानी का सेवन कराएं। जन्म के 6 महीने तक शिशु का डाइजेशन सिस्टम कमजोर होने के कारण वो कुछ भी डाइजेस्ट नहीं कर पाता है।

2. कब दें पानी
शिशु को 6 महीने बाद 1-2 चम्मच पानी पिलाने से शुरूआत करें। एकदम पानी पिलाने से भी उसका पेट खराब हो जाता है। 6 महीने के बाद आप शिशु के ग्राइप वाटर दे सकती हैं।

3. इंफेक्शन का डर
जन्म के बाद 6 महीने से पहले शिशु को दूध के अलावा किसी और चीज का सेवन कराने से उसे इंफेक्शन का डर रहता है।

4. डाईरीया
नवजात शिशु को पानी पिलाने वाले बर्तन से उसे पेट इंफेक्शन के कारण डाईरीया का समस्या भी हो सकती है।

5. मैल्नूट्रिशन
छोटे होने के कारण नवजात शिशु का पेट थोड़े दूध से ही भर जाता है। ऐसे में एगर आप उन्हें पानी पिलाती है तो उनका पेट भर जाता है। इसके बाद वो दूध नहीं पीता जिसके कारण उन्हें मैल्नूट्रिशन की समस्या हो सकती है।

 

नारी के आर्टिकल पढ़ने के लिए डाउनलोड करें NARI APP
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static