शिशु के बार-बार पॉटी करने पर न करें इग्नोर, हो सकते है ये कारण

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2017 - 03:57 PM (IST)

नवजात शिशु को बार-बार पॉटी आना बेहद आम समस्या है लेकिन कई बार शिशु हल्का सा दूध पीने के बाद भी पॉटी कर देता है। ऐसे में आपको ध्यान रखना चाहिए कि शिशु की पॉटी किस तरह की हो रही है। ऐसे में आपको बच्चे के पॉटी करने के समय और कलर पर ध्यान देना चाहिए। इससे आप उसकी परेशानी को समझ कर उसे दूर कर सकती है।
 

1. अधिक पॉटी करना
दिन में 2-3 बार पॉटी करना तो आम है लेकिन एगर बच्चा इससे ज्यादा पॉटी करें तो उसके पेट में दर्द या लूज मोशन की समस्या भी हो सकती है।

PunjabKesari

2. स्मैल या पतला होना
अगर बच्चे की पॉटी पतली, स्मैल या खून वाली आ रही हो तो उसे इंफ्केशन या पेट की समस्याओं का डर हो सकता है। ऐसे में आपको तुंरत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

PunjabKesari

3. दस्त या उल्टी की समस्या
कई बार बच्चों को दस्त या उल्टी के कारण भी बार-बार पॉटी आती रहती है। ऐसे में आपको उसे डॉक्टर को दिखाना चाहिए। नहीं तो प्रॉब्लम बढ़ भी सकती है।

4. कारण
बच्चो को बार-बार पॉटी आने की समस्या फॉर्मूला दूध पीने, सर्दी जुकाम, ये मां के गलत खान-पान के कारण हो सकती है। इसके अलावा दूध पीने वाली बोतल से भी बच्चे को इंफ्केशन का डर हो सकता है।

PunjabKesari

 

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static