वायरल इंफैंक्शन के सकंतों को न करें अनदेखा, तुरंत करवाएं शिशु का चेकअप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 01:39 PM (IST)

वायरल इंफैक्शन न केवल बड़ों की बल्कि छोटों की भी परेशानी का सबब है। यह इंफैक्शन वायरस की वजह से होता है। इसमें होने वाले बुखार को बड़े तो काफी हद तक झेल लेते है लेकिन बच्चों को काफी परेसानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों में यह इंफैक्शन 10 या 15 दिनों तक रह सकता है। अक्सर मां बच्चे में होने वाले वायरल इंफैक्शन के संकेतों को अनदेखा कर देती है। इन्हें नजरअंदाज करने के बजाएं तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। आइए जानते है बच्चे में वायरल इंफैक्शन के कुछ संकेत। 


शिशु में वायरल इंफैक्शन के लक्षण?
- तेज बुखार होना

PunjabKesari
- सिरदर्द
- सूखी खांसी होना

PunjabKesari
- जुकाम और गले में दर्द 
- नाक से पानी निकलना
- दस्त 
- लगातार उल्टी होना
- अधिक ठंठ लगना
- सांस लेने में दिक्कत


अपने बच्चे को वायरल से कैसे बचाएं ?
1. बच्चे को उन लोगों से दूर रखें जिन्हें वायरल हुआ हो। इसका संक्रमण तेजी से दूसरों में फैसला है। 
2. इससे पीड़ित मरीज को खांसते और छींकते समय मुंह पर रुमाल लेने को कहें। 
3. बच्चे के आस-पास सफाई का खास ध्यान रखें। 
4. अपने साथ-साथ बच्चे के हाथ अक्सर साबुन से धोती रहें। 
5. अगर बच्चा छह महीने से बड़ा है तो तरल पदार्थ जैसे सूप, दाल और दही आदि दे सकती हैं। इससे बच्चे को वह सभी पोषक तत्व मिलेंगें जो उसने संक्रमण के दौरान खोए हैं।
5. शिशु को हर साल नया टीका लगाएं, ताकि यह उस साल फैल रहे सबसे आम विषाणुओं से बच्चा बचा रह सकें। 
6. बुखार और दस्त के दौरान बच्चे में पानी की कमी हो जाती है। अगर बच्चा छोटा है तो उसे स्तनपान करने दें। इसके अलावा बच्चा बड़ा है तो उसे ओआरएस का घोल भी दे सकती हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static