पंजाब केसरी (ब्यूटी) : लंबे और घने बाल महिलाओं की खूबसूरती को चार चांद लगा देते हैं लेकिन शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण बालों की कई तरह की समस्याएं हो जाती है जिसमें से एक है दोमुंहे बाल। इस वजह से बाल जल्दी लंबे नहीं होते और देखने में भी सुंदर नहीं लगते। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं हेयर कट करवाती हैं लेकिन कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और बाल भी घने होते हैं।
1. मेथीदाना
दोमुंहे बालों को ठीक करने के लिए मेथी के दानों को पीस कर उसमें दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों के सिरों में लगाकर कुछ देर बाद धो लें।
2. शहद
शहद में दही मिलाकर बालों के किनारों पर लगाने से दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है। इसके अलावा यह बालों को मजबूत भी करता है।
3. अंडा
इसके लिए 1 अंडे में जैतून का तेल और शहद मिलाकर बालों के सिरों में लगाने से फायदा होता है। इससे बाल स्वस्थ रहते हैं और दोमुंहे बाल भी ठीक हो जाते हैं।
4. घी
देसी घी को हल्का गुनगुना करके बालों के सिरों पर लगाने से दोमुंहे बाल झड़ने लगते हैं।
5. केला
पके हुए केले को मैश करके उसमें गुलाब जल मिलाएं और बालों के किनारों पर लगाएं। इससे दोमुंहे बालों की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी।
आप को जीवनसंगी की तलाश है? तो आज ही भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें- निःशुल्क रजिस्ट्रेशन