इस तरह सुखाएंगे ये कपड़े तो झेलना पड़ेगा नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 01:35 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): घर में इस्तेमाल की जाने वाली हर छोटी से छोटी चीज का खास ख्याल रखना पड़ता है। फर्नीचर हो या इलैक्ट्रोनिक सामान सब कुछ इसतेमाल करने का सही तरीका हो तो चीजें ज्यादा देर तक सही रहती हैं और सालो-साल चलती हैं। वॉशिग मशीन भले ही कपड़ो धोने के मुश्किल काम को आसान करती है लेकिन हर कपड़ा मशीन में ड्राई करना सही नहीं है। कुछ कपडें इनमें सुखाने से खराब हो जाते हैं। इस बात का ध्यान रखेंगे तो आपकी फेवरेट ड्रैसिस ज्यादा देर तक नई जैसी रहेंगी। 

PunjabKesari

1. जींस 
जींस को मशीन में धोने और सुखाने से इसका रंग फीका पड़ जाता है। यह साफ होने की बजाए भद्दी हो जाती है। पहली बार जींस को धोना है तो पहले 1 घंटे तक इसे बाल्टी में 1 चम्मच नमक और पानी डालकर भिगोएं। 

2. टाइटनिंग
यह फैब्रिक पूरी तरह से फीटिंग वाले होते हैं। इनको ड्रायर में सुखाने से ढीले पड़ जाते हैं। जिससे पहनने में परेशानी भी होती है। 

3. जिपर्स
जिपर्स यानि जिन कपड़ों पर जिंप लगी हो। इनको मशीन में ड्राई न करें। इससे जिंप खराब हो सकती है। 

4. बाथिंग सूट
बीच पर पहने जाने वाले इन आउटफिट्स को मशीन में धोने से इनके धागे निकल जाते हैं। 

5. ब्रा
ब्रा को हमेशा हाथ से ही धोना चाहिए। मशीन में धोने से इनकी स्ट्रिप्स खराब हो जाती हैं। 

6. टॉवल
तौलिए को मशीन में धोने और सूखाने से इनके धागे टूट जाते हैं। यह सिकुड़ कर सख्त भी हो जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static