बच्चों के साथ मिलकर बनाएं DIY Dream Catcher

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 12:48 PM (IST)

प्राचीन विश्वासों के अनुसार ड्रीमकैचर को बुरे सपने दूर करने के लिए लगाया जाता था। कुछ लोग घर की डैकोरेशन के लिए भी ड्रीमकैचर का इस्तेमाल करते है। लोग बजार से मंहगे ड्रीमकैचर खरीद कर अपने घर की सजावट करते है लेकिन आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखा कर घर पर ही इसे बना सकते है। आप बच्चों के साथ मिलकर घर के लिए सुंदर और डेकोरेटिव ड्रीमकैचर बनाकर डेकोरेशन के लिए यूस कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर ही पेपर प्लेट से ड्रीमकैचर बनाने का आसान तरीका बताएंगे, जिसे आप बच्चों के साथ मिलकर ड्रीमकैचर बना सकते हैं। इससे आपके पैसे भी बच जाएंगे और आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका भी मिल जाएगा।

PunjabKesari

ड्रीमकैचर बनाने का सामान
पेपर प्लेट
मोटे ऊन के धागे या मोटी रस्सी
एम्ब्रायडरी हूप या गोल रिंग
कलर या पेंट
पंख और मोती
डबल कलरफुल टेप
कैंची
ग्लू

PunjabKesari

इस तरह बनाए ड्रीमकैचर
1. ड्रीमकैचर बनाने के लिए सबसे पहले पेपर प्लेट को गोलाई शेप में बीच में से काट ले।
2. इसके बाद इसकी अंदर की साइडों में छोटे-छोटे छेद करके इसकी बीच में ऊन के धागे डालें।
3. इसके बाद प्लेट को कोई भी कलर करके सूखने के लिए छोड़ दें। अब इसके उपर ग्लू की मदद से रिंग या एम्ब्रायडरी हूप लगा दें।
4. अब इसमें छोद करके छोटे-बड़े धागे लगाएं और उसमें मोटी, पंख डाल दें। आप इसके किनारों को फूलों से भी सजा सकती है।
5. अब आप इस ड्रीमकैचर को दीवार पर डैकोरेट करें। बैड के उपर डैकोरेट किए हुए ड्रीमकैचर भी बहुत सुंदर लगते है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static