DIY! पेपर की मदद से बनाएं कलरफुल झूमर और घर को दिखाएं खूबसूरत

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 04:23 PM (IST)

हर कोई घर सजाने के लिए महंगे शो-पीसेज या फर्नीचर का इस्तेमाल करता है। कुछ लोग ऐसे भी है, जो घर को खूबसूरत तरीके से सजाना तो चाहते है लेकिन ज्यादा पैसा खर्च करने की क्षमता नहीं रखते है। अगर आप भी उन्ही लोगों मे से एक है तो DIY क्रॉफ्ट का सहारा ले सकते है। इसके दो फायदे है, एक तो इससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा और दूसरा आपका खर्चा भी कम होगा। 

 

आज हम आपको झूमर(Chandelier) बनाना सिखाएंगे, जिन्हे आप आसानी से बनाकर घर में सजा सकते है। इसके लिए आपको मार्कीट से महंगे-महंगे झूमर खरीद कर लाने की जरूर भी नहीं पड़ेगी। आइए जानते है कि आप कैसे घर पर खुद Chandelier बना सकते हैं। 

PunjabKesari

झूमर बनाने के लिए जरूरी चीजें
स्कैलप्ड पेपर पंच (Scalloped Paper Punch)
पेंट स्विचेस पेपर (Paint swatches paper)
मोटा थ्रैड
पेपर ग्लू 
लेंप शेड

PunjabKesari

बनाने का तरीका 
1. सबसे पहले 40-60 कलरफुल पेंट स्विचेस पेपर लें और इन्हें स्कैलप्ड पेपर पंच के जरिए छोटे-छोटे पीस बना लें। 

PunjabKesari

2. फिर lamp shade ले, जो झूमर के बेस में हो और जिसपर 5 बक्स बने हो। 

PunjabKesari

3. अब स्कैलप्ड पेपर पंच के छोटे-छोटे पेपर पर कुछ इस तरह टिकाकर रखें और इनके ऊपर ग्लू लगाकर थ्रैंड चिपका दें। 

PunjabKesari

4. ऐसे ही 8-10 लड़ियां तैयार कर लें और उन्हें सूखने के लिए रख दें। 

PunjabKesari

5. अब लेंप पर इन थ्रैड वाली लड़ियों को इस तरह से बांध दे। इन लड़कियों के जरिए लेंप को पूरा करवर करें। 

PunjabKesari

6. जब आपका Chandelier पूरा तैयार हो जाए, इसे छत पर हैंगिग की तरह लगाए और घर को अट्रैक्टिव लुक दें। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static