DIY Ideas: पुरानी कांच की बोतलों से घर के लिए बनाएं फंकी लैंप

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 06:18 PM (IST)

घर की सजावट करने के लिए लोग कई तरह के तरीके इस्तेमाल करते है। आजकल लोग घर सजाने के लिए मंहगे शो पीस, पेंटिग, फोटोग्राफ या लैंप का लगाते है। अक्सर लोग डेकोरेशन के लिए बाजार से डेकोरेटिव लेकिन मंहगे लैंप ले आते है। इसकी बजाए आप घर पर थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखा कर सजावट कर सकते है। आज हम आपको घर की सजावट करने के लिए फंकी से लैंप बनाने के कुछ आइडियाज देंगे, जिसे आप घर के वेस्ट मेटिरियल से बना सकते है। इन DIY Bottle Lamps लैंप से आपके घर की डेकोरेशन भी हो जाएगी और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिए जानते है घर पर आसानी से बोतल लैंप बनाने का तरीका।
 

1. DIY Jar Lamp
किसी भी खाली जार या बोलत के इस्तेमाल से आप टेबल लैंप बनाकर घर की डेकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

2. Creative Hanging Bottle Lamps
आप पुरानी बोतलों के इस्तेमाल से हैंगिग लैंप भी बना सकते है।

PunjabKesari

3. Wine Bottles Lamp Decor Ideas
पुरानी वाइन को कलर करके या उसमें शिमर डालकर आप घर के लिए कलरफुल लैंप बना सकते है।

PunjabKesari

4. Marble Decorated Bottle Lamp
बोतलों के बाहर ग्लू की मदद से मार्बल के छोटे-छोटे पीस चिपका दें। अब आप इस बोलत में बल्ब या लाइट्स डालकर डेकोरेट करें।

PunjabKesari

5. Flower Decor Wine Bottle Lamp
आप बोतल के बीच में फूल डालकर उससे एक फ्लावर लैंप बना सकते है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static