Christmas Special! यूनिक तरीकों से खुद करें गिफ्ट पेक

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2017 - 01:10 PM (IST)

क्रिसमस के मौके पर घर सजाना, क्रिसमस ट्री तैयार करना, केक काटना और पार्टी करना, ये सब चीजें जरूरी होती है। कुछ लोग क्रिसमय पर अपने घर छोटी सी पार्टी रखते है और बच्चों को बुलाते है और उन्हें गिफ्त देते है। जहां हम लोग घर की डैकोरेशन क्रिसमस थीम पर करते है तो गिफ्त को भी क्रिसमस थीम पर डैकोरेट करें। आज हम आपको यूनिक आईडिया बताएंगे, जो गिफ्त डैकोरेट करने में आपकी मदद करेंगे। इससे बच्चे भी बेहद खुश होंगे। 

इसके अलावा अगर आप क्रिसमस पार्टी में खाने-पीने की चीजे रख रहे है तो उन्हें यूनिक आईडिया के साथ सर्व करें। इसके लिए भी हम आपको कुछ आईडिया देगे। 


1. बच्चों में चॉकलेट बांटने वाले है तो चॉकलेट को पेपर के साथ कवर करें और फिर उनपर सांता क्लॉज का फेस लगाएं। सांता क्लॉज का फेस आप पेपर की मदद से खुद ही बनाएं। 

PunjabKesari

2. आप इस तरीके से भी चॉकलेट को गिफ्ट कर सकते  है। इसके लिए पहले हार्ड पेपर की मदद से त्रिकोण शेप में बॉक्स बनाए। फिर उन बॉक्स में चॉकलेट डालें। अब इसके ऊपर रिबन से बो बनाएं। 

PunjabKesari

3. एक वाइन बोतल लें और उसके चारों तरफ चॉकलेट चिपकाएं और उसे पाइन एप्पल की शेप दे। 

PunjabKesari

4. कांच के तीन कंटेनर लें और उनमें अलग-अलग खाने चीजें डालें। फिर इनके ऊपर ब्लेक हेट लगाएं और इन्हें स्नोमेन का शेप दें। 
PunjabKesari

5. आप कोल्ड ड्रिक्स की बोतलों को रेनडियर रूट की शेप दें सकते है और पार्टी में इस आईडिया से इन्हें स्टोर करके रख सकते है। 
PunjabKesari

6. आप बच्चों के कैंडी बॉक्स गिफ्ट करने वाले है तो उन्हें सांता क्लॉज थीम के साथ पेक करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

7. इसके अलावा सांता बैग बनाएं और उनमें बच्चों के फेवरेट चॉकलेट औक कैंडी अन्य आदि पेक करें। 

PunjabKesari

8. एक बियर बोतल लेकर उसे चॉकलेट के साथ ऐसे कवर करें और क्रिसमस ट्री का शेप दें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static