अपने रूम के साइज को देखकर चुनें ये 5 तरह के सोफे

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 03:16 PM (IST)

घर के फर्नीचर में सोफा अहम रोल रखता है। यह न केवल घर की जरूरत बल्कि घर का मेकअोवर करना एक जरिया है। वैसे तो मार्कीट में आपको हर वैरायटी के सोफे मिल जाएंगे लेकिन सोफा खरीदते समय कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखा जरूरी होती है। आज हम आपको सोफे के कुछ स्टाइल बताएंगे, जिनको आप अपने कमरे की लेंथ के अनुसार खरीद सकते है। 
 

एल शेप सोफा
एल शेप सोफा घर को स्टाइलिश लुक ही नहीं बल्कि जगह भी कम लेता है। इसलिए अगर आपका कमरा छोटा है तो एल शेप सोफा चुनें। 

PunjabKesari

दीवान स्टाइल सोफा

PunjabKesari
दीवान भी अच्चा विकल्प है। बेडरूम में इस तरह के सोफ काफी अच्छे लगते है।  बैठने के साथ ही आप इसमें कपड़े, बेडशीट, एक्स्ट्रा कपड़े भी स्टोर करके रख सकते है। 

दीवान स्टाइल सोफा
दीवान भी अच्चा विकल्प है। बेडरूम में इस तरह के सोफ काफी अच्छे लगते है।  बैठने के साथ ही आप इसमें कपड़े, बेडशीट, एक्स्ट्रा कपड़े भी स्टोर करके रख सकते है। 

सिंगल सिटर सोफा
अगर आपका कमरा ज्यादा ही छोटा है तो कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट के लिए स्टाइलिस्ट सिंगल सिटर सोफा खरीदें। आपको मार्कीट में कई डिजाइनर सिंगल सिटर सोफा मिल जाएगे। 

सोफा कम बेड 
अगर घर ज्यादातर मोहमानों का आना-जाना लगा रहता है तो कमरों की कमी रहती है तो इस स्टाइल का सोफा खरीदें। 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static