घर की पुरानी चीजों से बनाएं फ्लॉवर पॉट

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 01:54 PM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन): हर किसी के सपनों का आशियाना होता है। सभी औरतों सोचती है कि वह अपने घर को अपने तरीके से सजाएं। अपनी पसंद का फर्नीचर रखें लेकिन घर सजावट में एक चीज और है वो घर गार्डन। घर में एक छोटा सा गार्डन तो होना ही चाहिए क्योंकि इससे घर सुंदर तो लगता ही साथ ही घर वातावरण भी शुद्ध रहता है। जरूरी नहीं कि आप घर के पास जगह लेकर गार्डन बनाएं। आप अपने घर में गमलों में कुछ पौधे लगाकर गार्डन छोटा-सा गार्डन हना सकते है। घर आप घर को कुछ अट्रैक्टिव लुक देना चाहती है, तो कुछ नए अंदाज के गमलों का इस्तेमाल करें। जी हां, गमलों में भी कुछ क्रिएटिविटी दिखाएं। फिर इन्हें सीढ़ियों, कॉर्नर या छत पर रखें। आप अपने घर में बड़े बेकार सामान में कुछ क्रिएटिविटी दिखाकर गमले बना सकती है। 

1. पुराने टीन कि डिब्बों से बनाएं फ्लॉवर पॉट

PunjabKesari

2. पुराने टायर को फ्लॉवर पॉट की तरह यूज करें। फिर कुछ इस तरह पौधे लगाएं। 
PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static