बच्चों के लिए बनवाएं क्यूट और क्रिएटिव PlayHouse

punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2017 - 04:41 PM (IST)

पंजाब केसरी (इंटीरियर डैकोरेशन): अधिकतर लोग घर में बच्चों के लिए स्पैशल रूम के साथ-साथ उनके लिए छोटा-सा ट्री हाउस और प्ले हाउस भी बनवाते है। इसमें बैठकर वह अच्छे से खेल सकते या फिर पढ़ाई कर सकते है। इससे बच्चों का मन भी लगा रहता है। अगर आप भी क्रिएटिव सोच रखते है तो अपने घर में बच्चों के लिए छोटा प्ले हाउस जरूर बनवाएं। हम आपको कुछ प्ले हाउस के आईडियाज देंगे, जिनको फॉलो करके आप घर में प्ले हाउस बनवा सकते है और अपना और बच्चों का सपना पुरा कर सकते है। आप कम स्पेस में भी प्ले हाउस बनवा सकते है। यदि आपके रूम की ऊंचाई ज्यादा है, तो प्ले हाउस आसानी से बनाया जा सकता है। 


1. बच्चों के बैडरूम में कुछ इस तरह बनवाएं प्ले हाउस। 

PunjabKesari

2. अगर आपकी सीढियों के पास थोड़ी स्पेस है तो आप वहां इस तरह से प्ले हाउस बनवाकर बच्चों खुश कर सकते है। 


PunjabKesari

3. आप पुरानी लड़की के लॉग के साथ भी प्ले हाउस बनवा सकते है। 

PunjabKesari

4. अपने घर की कॉपी करके बच्चों के लिए ठीक उसी तरह का प्ले हाउस बनवाएं। 

PunjabKesari

5. अगर आपकी छोटी सी बेटी है और उसके लिए प्ले हाउस बनवा रहे है तो पिंक कलर का इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static