डिजीटल प्रिंट के कुशन से करें घर का मेकओवर

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:46 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन : हर कोई अपने ड्रीम होम को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के अलग-अलग तरीके अपनाता है। खूबसूरत पेंट हों या फर्नीचर हम इनमें छोटे-छोटे बदलाव करके अपने घर को डिफरेंट लुक दे सकते हैं। जी हां, कुशन जिन्हें हम अपने सोफा या फिर बैड पर रखते हैं उनकी लुक चेंज करने से भी हमारे घर का इंटीरियर काफी बदला लगने लगेगा। इस आसान, सिंपल और लो बजट आइडिया से आप अपने घर का मेकओवर कर सकती हैं।


1. यदि आप घर को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आजकल मार्केट में राउंड, ट्रायएंगल, ट्री शेप, फ्लावर शेप या फिर एनीमल शेप के कुशन्स बड़े ही ट्रैंड में हैं। 

2. एनीमल शेप के कुशन्स बच्चों के रूम के लिए बेस्ट आॅप्शन है। 

3. वेल्वेट या फिर फर वाले कुशन्स भी काफी क्लासी लगते हैं और इनसें घर को सॉफ्ट-वॉर्म लुक आती है। आप इन कुशन्स को विंटर सीजन में ट्राई कर सकते हैं। 

4. आप पुरानी बनारसी साडी या एंटील दुपट्टे के भी कुशन कवर्स बनवा सकती हैं, ये फेस्टिव सीजन में बहुत अच्छे लगते हैं। 

5. आजकल लेदर, लिनेन, सिल्क, बीडिंग और सिक्वेंस वाले कुशन्स भी काफी पापुलर हो रहे हैं।

6. आपको अगर राजस्थानी कल्चर से प्यार है,तो राजस्थानी महिलाओं के प्रिंट वाले कुशन्स से अपने लिविंग एरिया को और भी आकर्षित बना सकते हैं।

7. पुराने राजा-रानी वाले प्रिंट भी आपके घर को रॉयल टच देंगे।

8. अक्षरों वाले और लॉक एंड की प्रिंट्स वाले कुशन भी आपके लिविंग रूम को अलग लुक देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static