पति-पत्नी में बहुत जरूरी है Commitment का होना

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 06:52 PM (IST)

पंजाब केसरी(रिश्ते नाते): कमीटमेंट यानि वादा, रिश्ते का बुनियाद होती है। पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कमीटमेंट का होना बहुत जरूरी है। जब तक दोनों में किसी बात को लेकर वादा नहीं होगा दोनों में विश्वास भी नहीं बन पाएगा। विश्वास ही रिश्ते की बुनियाद है। जैसे-जैसे रिश्ता मजबूत होता जाता है,पार्टनर की एक-दूसरे के साथ कमिटमेंट भी प्यार में बदल जाता है।   

इसका मतलब यह नहीं होता कि एक दूसरे को किसी बात के लिए रोका जाए बल्कि इससे विश्वास पहले से भी ज्यादा अटूट हो जाता है। इसमें एक साथ समय बिताना, फ्रीडम देना,परिवार की देखभाल करना,बच्चों की केयर करना,करियर बनाने में पत्नी का साथ देना,पति का हर मुश्किल में साथ निभाना जैसी चीजें होती हैं। यह सब आपके रिश्ते पर निर्भर करता है कि आप किस तरह से अपने पार्टनर पर यकीन करते हैं। किसी पति-पत्नी के बीच जब इस तरह की बातें आ जाती हैं तो एक दूसरे को जानना और समझना आसान हो जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static